27 साल तक कंपनी में बिना अब्सेंट के काम करने पर कंपनी ने इनाम के नाम पर किया भद्दा मजाक, कंपनी को ट्रोल कर रहे लोग

ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो नौकरी के दौरान कोई छुट्टी नहीं लेते ऐसा ही एक कर्मचारी है जिसने 27 साल तक बिना नागा के कंपनी मैं अपना योगदान दिया!
लेकिन बदले में कंपनी ने उसे इनाम के नाम पर उसके साथ भद्दा मजाक किया है इस व्यक्ति का नाम केविन फोर्ड है और यह व्यक्ति बर्गर किंग कंपनी में 27 साल से नौकरी कर रहा था उसने इन 27 साल में 1 दिन भी कंपनी से छुट्टी नहीं ली और लगातार काम करता रहा इस पर कंपनी ने उसे 27 साल का जो इनाम दिया है उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे कंपनी ने केविन को कुछ गिफ्ट दिया है !
और ऐसा गिफ्ट मिला जिसे पाकर केबिन खुश नहीं हुआ कोई भी ऐसे गिफ्ट को पाकर खुश नहीं हो सकता केविन ने खुद बताया कि उसने जब गिफ्ट खोला तो उसे लगा कि कंपनी ने जैसे कचरे को भरकर बैग में उसे गिफ्ट कर दिया है!
आगे केविन बताते हैं कि उनको जो गिफ्ट पैक मिला था उसके अंदर एक छोटा सा बैग ,1 स्टार बक्स का कप ,दो पेन और एक फिल्म का टिकट था!
केबिन शादीशुदा है और उनको कंपनी ने मूवी टिकट भेजी वह सिर्फ एक दी केविन ने बताया कि मूवी टिकट को देखकर उन्हें लगा था कि कंपनी ने उन्हें कोई चेक दिया है लेकिन जब उन्होंने ध्यान से देखा तो मूवी टिकट देखकर वे निराश हो गए!
जब यह खबर वायरल हुई तो लोग उस कंपनी को ट्रोल कर रहे हैं लोग कंपनी के ऊपर गुस्सा निकाल रहे हैं और काफी कुछ बुरा भला कह रहे!
हालांकि केविन ने कंपनी के इस विहेब से ज्यादा दुखी नही है पर कहा कि मैं कभी भी किसी से ज्यादा नाराज नहीं होता हूं मैंने अपना काम किया पूरे ईमानदारी से किया और कंपनी को जो लगा वह कंपनी ने उन्हें दिया!