सोशल मीडिया स्टार बॉबी कटारिया की कितनी है संपत्ति

सोशल मीडिया पर बॉडीबिल्डर बॉबी कटारिया काफी पॉपुलर है एवं युवा उन्हें काफी पसंद भी करते हैं बॉर्बी कटारिया हरियाणा के रहने वाले हैं वह एक बिजनेसमैन है बॉडीबिल्डर हैं और साथ ही साथ समाज सेवा का भी काम करते हैं !
बॉबी कटारिया का असली नाम बलवंत सिंह कटारिया है और हुए गुड़गांव के रहने वाले हैं वह एक एनजीओ ही चलाते हैं एनजीओ का नाम युवा एकता फाऊंडेशन है !
बॉबी कटारिया हरियाणा और दिल्ली पुलिस के साथ हुए विवाद के बाद काफी वायरल हो गए थे बॉबी कटारिया अक्सर सोशल मीडिया पर जरूरतमंदों की मदद करते देखे जाते हैं लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर उनके पास इतने पैसे कहां से आते हैं तो हम आपको बता दें कि बॉबी कटारिया एक अमीर फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और उनकी लाइफस्टाइल काफी महंगी है बॉबी कटारिया की कुल संपत्ति 40 करोड़ है बॉबी कटारिया बॉडीबिल्डर भी हैं वह अपनी फिटनेस के लिए रोजाना जिम जाते हैं और योगा भी करते हैं!
बॉबी कटारिया के पास हरियाणा के गुरुग्राम में एक शानदार घर भी है और उनके पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है बॉबी कटारिया अक्सर अपने वीडियो में एक महिला मंजू के साथ देखे जाते हैं उनकी लगभग वीडियो में मंजू उनके साथ होती है!
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि बॉबी कटारिया का मंजू से अफेयर है लेकिन इस बात का खंडन करते हुए बॉबी कटारिया ने खुद बताया कि उनकी शादी रेनू कटारिया से हुई है मंजू सिर्फ उनके दोस्त है !
बॉबी कटारिया सालों से समाज सेवा का काम कर रहे हैं उन्होंने गलत लोगों का भंडाफोड़ भी किया था !
बॉबी एक बार हरियाणा पुलिस का वीडियो बनाने के बाद विवाद में आ गए थे दरअसल उस वीडियो में हरियाणा पुलिस थाने में बैठकर शराब पी रही थी जिसका वीडियो बनाकर के बॉबी कटारिया ने वायरल कर दिया था!
इसके बाद उनका हरियाणा पुलिस के साथ काफी लफड़ा भी हुआ था और उनको अरेस्ट भी किया गया था!