लॉकअप के सेट पर अंजली के पर्सनल पार्ट को फारूखी ने किया टच, लोग कह रहे घटिया हरकत की फारूकी ने

आजकल टीवी पर रियलिटी शो की धूम मची है इसी बीच टीवी इंडस्ट्री का बिग बॉस के बाद सबसे पॉपुलर शो लॉक अप काफी चर्चा में बना हुआ है इस शो के पार्टिसिपेंट आए दिन शो को लेकर राज खोलते रहते हैं!
इसी बीच लॉकअप के सेट पर हुए झगड़े में फारुख ही ने कुछ ऐसा कर दिया कि आप लोग कह रहे हैं कि बहुत ही घटिया हरकत की है!
फारूकी ने इस शो में साथ काम करने से अंजलि और फारूखी की नज़दीकियां भी काफी बड़ी है और दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी आ रही है !
ऐसा ही एक वाकया हुआ लॉकअप के सेट पर जब अंजली का झगड़ा हो गया अंजलि को झगड़े छुड़ाने के लिए फारूखी आगे आते हैं और अंजली के प्राइवेट पार्ट पर हाथ रख देते हैं !
जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया दरअसल झगड़ा अंजलि और पायल रोहतगी के बीच हुआ था झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी !
इसी झगड़े को छुड़ाने के लिए फारुकी ने अंजलि को पकड़ा तो उनका हाथ अंजलि के प्राइवेट पार्ट पर सच हो जाता है यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है !
अंजलि हमेशा विवादों में बनी रहती हैं इससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि ₹5000 के कारण उन्होंने रूस में एक शख्स के साथ कमरे में रात बिताई थी!
इसी बात को लेकर पायल रोहतगी उन्हें ताने मार रही थी हटाने को सुनकर अंजलि झगड़े पर उतर गए और पायल रोहतगी के साथ मारपीट कर बैठी!