रेड भिंडी, ब्लू आलू, ब्लैक राइस उगा दिए इस किसान ने, सलाना कमा रहे लाखों रुपए

डिजिटाइजेशन होने के बाद अब लोग पारंपरिक खेती छोड़ कर नए नए प्रयोग कर रहे हैं बहुत सारे लोग जो अच्छे पदों पर नौकरी कर रहे थे वह भी वापस गांव आकर ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं!
खेती करने की पूरी पद्धति बदल चुकी है किसान अब नए नए प्रयोग कर रहे हैं ऐसा ही एक प्रयोग भोपाल के खजूरी कला गांव के किसान मिश्रीलाल राजपूत ने किया है हालांकि मिश्रीलाल राजपूत का बचपन से सपना डॉक्टर बनने का था!
लेकिन किसी कारणवश वे डॉक्टर नहीं बन पाए उनके पास जो संसाधन था उसी में वे मेहनत करते रहे और अपने खेती में नए नए प्रयोग कर रहे पहले तो कुछ लोग उनको पागल भी कहते थे लेकिन मिश्रीलाल राजपूत ने किसी की नहीं सुनी और लगन से मेहनत करते रहे मिश्रीलाल राजपूत ने 1989 से खेती करना शुरू किया था !
लेकिन पारंपरिक तरीके से खेती करने में इतनी कमाई नहीं होती थी और उन्हें नुकसान हो जाता था इसीलिए अब क्षेत्र को उन्होंने बिजनेस के तौर पर लिया और अपने प्रयोग के बदौलत काफी मुनाफा कमा रहा है उन्होंने लाल भिंडी नीले आलू और काले चावल का उत्पादन किया है !
वे तरह-तरह के सब्जियों की खेती करते हैं इसके साथ ही साथ वह औषधि की भी खेती करते हैं वह औषधि खेती के लिए सफेद मुसली लेमनग्रास उगाते हैं और उसे बाजार में ऊंचे दामों पर बेचते थे लेकिन उन्हें औषधि खेती भी किसी कारण से छोड़नी पड़ी!
उसके बाद उन्होंने नया प्रयोग किया और लाल भिंडी एवं काले चावल उगाना शुरू कर दिया उन्होंने भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान बनारस से बीज लाया और 40 डिसमिल जमीन में भिंडी को बो दिया!
उनका उत्पादन बहुत ही अच्छा रहा और लाल भिंडी की मांग भारत के साथ-साथ विदेशों में भी है और उनके द्वारा उगाए गए सब्जी की मांग विदेशों में भी है!
मिश्रीलाल राजपूत काले नमक की भी खेती करते हैं उन्होंने नीले आलू भी उठाएं और उसका नाम नीलकंठ रखा है आलू ऊपर से एकदम नीला दिखता है इस आलू में ऑक्सीडेंट की मात्रा सामान आलू से ज्यादा होती है !
नीले आलू खाने में स्वादिष्ट के साथ-साथ सेहत के लिए फायदेमंद होता है वह हमेशा नए नए तरीके अपनाते रहते हैं और अभी हुए 20 एकड़ जमीन पर खेती कर रहे उन्होंने गोभी की खेती 1 एकड़ में की थी जिसमें उन्होंने 45 लाख रुपया मुनाफा कमाया!
वे काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं उनके पास आलीशान घर है और गाड़ियां भी है खेती में नए नए प्रयोग से हुए काफी अच्छा मुनाफा कमाते हैं!