रेखा नहीं करती कोई काम, फिर कैसे चलता है उनका भारी भरकम खर्च

बचपन में ही फिल्म उसमें चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू करने वाली रेखा आज 67 साल की हो चुकी है!
67 साल की होने के बावजूद उनकी खूबसूरती में कोई फर्क नहीं आया है आज भी उनके सामने नई हीरोइन पानी भरती है!
रेखा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अनगिनत सुपर हिट फिल्में दी है अपने अभिनय प्रतिभा के कारण उन्होंने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई है!
रेखा अपनी फिल्मों को लेकर जहां चर्चा में बनी रहती थी वही अपने अफेयर के कारण भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहे वह कभी भी जब कहीं किसी पार्टी में नजर आती है तो वह पारंपरिक ड्रेस साड़ी में नजर आती है जिसमें उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखर जाती है!
रेखा का परिवार फिल्मों से ही जुड़ा हुआ था उनके पिता तमिल फिल्मों के एक्टर और उनकी मां तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस थी रेखा जब अपने मां के पेट में थी उसके बाद उनके माता-पिता ने आपस में शादी रचाई थी रेखा को बचपन से ही काफी संघर्ष करना पड़ा!
उनके पिता ने उनको कभी अपना नाम तक नहीं दिया तेलुगु फिल्म से 1958 में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप ने उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था रेखा सांवली कलर की थी जिसके कारण उनको काफी ताने भी सुनने पड़ते थे वे काफी सिंपल लाइफ स्टाइल जीती थी जिस वजह से लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे लेकिन 1976 में उनके फिल्म दो अंजाने ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था इसमें रेखा काफी खूबसूरत नजर आई थी!
रेखा बड़े पर्दे के फिल्मों में नजर नहीं आती ना ही वह किसी धारावाहिक में काम कर रही हैं फिर भी उनके घर का भारी-भरकम खर्च कैसे चल रहा है यह जानने की उत्सुकता लोगों के दिलों में बनी हुई है दरअसल रेखा की दो फिल्में बहुत जल्द ही रिलीज होने वाली है!
इसके अलावा उनके पास मुंबई में और उनके दक्षिण भारत में घर भी हैं जिसको उन्होंने रेंट पर लगाया हुआ है और उनसे उनको काफी अच्छा किराया भी आता है रेखा राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं उनको पेंशन भी मिलता है!
इसके अलावा रेखा ने काफी बचत भी की हुई है और शेविंग के पैसे से भी उनको काफी इंटरेस्ट मिल जाता है रेखा काफी सिंपल लाइफ स्टाइल जीना पसंद करती हैं वह पैसे की बर्बादी नहीं करती!
रेखा बिहार की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं रेखा कई सारे आउटलेट ब्रांड स्टोर की ओपनिंग में भी नजर आती है उनको खास तौर पर बुलाया जाता है और इसके लिए भी उनको कुछ पैसे दिए जाते हैं!
रेखा ने अब तक लगभग 200 फिल्मों में काम किया है उन्हें राष्ट्रीय फिल्म फेयर पुरस्कार और 3 फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिल चुका है !
रेखा को भारत सरकार ने भारत के चौथे नागरिक सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री से भी सम्मानित किया था जिससे भी उनको कुछ रियायतें मिलती रहती है!