महिंद्रा की हर गाड़ी के नाम के अंतिम में O लगने की वजह जानिए

क्या आपने कभी गौर किया है कि महिंद्रा कि कोई भी गाड़ी हो उसके नाम का आखरी अक्षर O होता है चाहे वह महिंद्रा की जाइलो हो या स्कॉर्पियो या फिर बोलेरो महिंद्रा की अधिकांश गाड़ियों के नाम के स्पेलिंग के लास्ट में आप O लिखा देखेंगे आज हम आपको इस आर्टिकल में इसकी वजह बताने जा रहे हैं कि आखिर महिंद्रा की हर गाड़ी के नाम के आखरी अक्षर में ऐसा क्यों होता है!
महिंद्रा की टू व्हीलर बाइक भी आती है महिंद्रा की बाइक के स्पेलिंग के लास्ट में भी आपको O दिखेगा बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर इसके पीछे क्या कारण हो सकता है क्या इसके पीछे कोई अंधविश्वास है या इसके पीछे कोई दूसरा टेक्निकल रीजन है!
जब हमने इस पर रिसर्च की तो कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी के नाम में O रहने से गाड़ियों को काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है गाड़ियों को लोग ज्यादा पसंद करते हैं गाड़ी की बिक्री भी अधिक होती है !
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसिडेंट पवन गोयनका ने बताया था कि बोलेरो और स्कॉर्पियो के लोकप्रियता के बाद और इन दोनों मॉडल की सफलता के बाद कंपनी ने यह निर्णय लिया की कंपनी के आने वाली सभी मॉडल के नाम के स्पेलिंग के पीछे O लिखा जाएगा !
महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसिडेंट ने आगे बताया कि लोग इसे अंधविश्वास समझे या कुछ और लेकिन यह उनके कंपनी के लिए लकी है और इससे गाड़ियों की सेल बढ़ती है !
ऐसा ही आप होंडा कंपनी के गाड़ियों में देखेंगे कि होंडा कंपनी के गाड़ियों के स्पेलिंग के लास्ट में R होता है!