मनुष्य से दुगना बड़ा होता है दुनिया का सबसे बड़ा इस देश का कुत्ता

आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के उस देश के बारे में जहां का कुत्ता मनुष्य से भी दुगना बड़ा होता है दुनिया में अनेकों नस्ल के कुत्ते होते हैं लोग कुत्ते पालना भी काफी पसंद करते हैं जर्मनी का ग्रेट डेन नामक कुत्ता बहुत बड़े आकार का होता है इसका वजन 55 किलो से लेकर 95 किलो तक होता है हालांकि इसके 3 स्टैंडर्ड होते हैं!
भारत में ज्यादातर अमेरिकन स्टैंडर्ड के ग्रेट डेन कुत्ते पाए जाते हैं किसी किसी कुत्ते की तो 95 किलो से भी ज्यादा वजन होती है और हाइट की बात करें तो यह 70 से लेकर 90 सेंटीमीटर तक होती है दुनिया में बहुत सारे इस नस्ल के कुत्ते ऐसे भी हैं जिनकी लंबाई चौड़ाई इससे भी दोगुनी या नहीं किसी किसी की हाइट 150 सेंटीमीटर तक है!
थाईलैंड के कुत्ते भी काफी प्रसिद्ध है थाईलैंड में न्यूफाउंडलैंड नामक डॉग की नस्ल है इसका आकार भी काफी बड़ा होता है आईलैंड में इन कुत्तों का उपयोग सामान ला दे गाड़ी को खींचने में किया जाता है इन कुत्तों का जबसे वीडियो वायरल हुआ है लोग काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि दुनिया के अधिकतर घरों में लोग कुत्ते पालते हैं!