बॉलीवुड की वह 20 मेमोरेबल फोटोज जो 70 और 80 के दशक की है

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र थी जो कि 1913 में रिलीज हुई थी इसके बाद 1931 में भारत की पहली बोलती फिल्म आलम आरा आई थी आलम आरा फिल्म से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के नींव रखी गई थी 1931 का दौर इसलिए खास है क्योंकि उन्हें 131 में ही पहली बोलती फिल्म रिलीज हुई थी आज फिल्म इंडस्ट्री के लगभग 110 साल बीत चुके हैं और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने हजारों लाखों सुपरहिट फिल्में दी है एवं हजारों कलाकार दिए आज हम 70 और 80 के दशक की कुछ यादगार तस्वीरें आपसे साझा करने जा रहे हैं !
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कमल हसन को 4 साल की उम्र में प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल प्रदान करते हुए!
सितारा देवी निरुपमा राय स्मृति विश्वास और नरगिस की यादगार तस्वीर!
1954 में रिलीज फिल्म मैं सुरैया और शम्मी कपूर!
शोले फिल्म के शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के साथ फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी पंकज कपूर सुष्मिता मुखर्जी अर्चना पूरन सिंह और पंकज पराशर!
टीवी शो करमचंद के अवसर पर मिस्टर इंडिया की शूटिंग के दौरान शेखर कपूर और श्रीदेवी रघुवीर यादव और नीना गुप्ता की यादगार तस्वीर!
कादर खान कि वह तस्वीर जो उनके सुपरहिट फिल्म हम का स्क्रिप्ट लिखते हुए !
अमीर खान ,आयशा जुल्का, आदित्य लाखिया की यादगार तस्वीर जो जीता वही सिकंदर फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई थी!
फिल्म कोशिश की शूटिंग के दौरान संजीव कुमार और जया बच्चन तस्वीर 1972 की है!
मुंबई में एक गाने के रिकॉर्डिंग करते हुए आरडी बर्मन और आशा भोसले की यादगार तस्वीर!
डायरेक्टर राज खोसला के साथ सुनील दत्त और साधना 1966 की यादगार तस्वीर!
मुंबई के एक समारोह में 1980 में देव आनंद ,वहीदा रहमान और प्रोड्यूसर डायरेक्टर अमरजीत की यादगार तस्वीरें फिल्म दोस्ताना की शूटिंग के दौरान!
अमिताभ बच्चन और जीनत अमान को सीन समझाते हुए राज खोसला यह तस्वीर 1980 की है !
दिलीप कुमार ,राजेंद्र कुमार ,राज कुमार और स्क्रिप्ट राइटर सी वी श्रीधर की तस्वीर!
दिलीप कुमार अशोक कुमार और राजकुमार तीनों सुपरस्टार की एक साथ की यादगार तस्वीर!
राजेश खन्ना और मुमताज को सीन समझाते हुए फिल्म डायरेक्टर ओम प्रकाश!
फिल्म निर्माता निर्देशक के सुब्रमण्यम राज कपूर और नरगिस के साथ!
राज कपूर ,लता मंगेशकर, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ,ऋषि कपूर डिंपल कपाड़िया और गीतकार शैलेंद्र फिल्म बॉबी के गाने के रिकॉर्डिंग के दौरान!
अमिताभ बच्चन मनमोहन देसाई और उनके बेटे केतन देसाई कुली के सेट पर इसी फिल्म में शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को भयानक चोट लगी थी!