पिता फिल्मों में करते थे गुंडों के रोल बेटे उन से भी बढ़कर निकले जानिए शक्ति कपूर से लेकर अमरीश पुरी तक के बेटे क्या करते हैं

किसी भी फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए किसी एक का योगदान नहीं होता बल्कि फिल्म कई कारणों से हित होती है फिल्मों में जितना हीरो का रोल अहम होता है उतना ही विलन का भी होता है किसी भी फिल्म को हिट कराने में विलेन का भी बहुत बड़ा योगदान होता है आजकल तो हीरो ही विलेन का रोल करने लगे हैं आजकल दर्शकों को हीरो से ज्यादा वि लेन पसंद आते हैं
आज हम बात करने जा रहे हैं उन सफल विलेन की जो फिल्मों में तहलका मचाया करते थे उनके बेटे क्या कर रहे हैं!
अमजद खान का गब्बर सिंह का रोल आज भी लोग नहीं भूल पाए फिल्म शोले जबरदस्त हिट हुई थी और इसमें विलेन का किरदार निभाने वाले गब्बर सिंह को इस फिल्म से यही प्रसिद्धि प्राप्त हुई थी हालाकी अमजद खान ने काफी सारी फिल्मों में विलेन का रोल किया है लेकिन उनका शोले का रोल गजब का था और लोग आज भी उस पुरानी फिल्म को देखते हैं!
मशहूर विलेन की बात की जाए तो शक्ति कपूर का नाम भी सबसे ऊपर आता है उन्होंने काफी सारी फिल्मों में विलेन के किरदार निभाए हैं ना कि उन्होंने अनेकों तरह के किरदार निभाए हैं उन्होंने कॉमेडी भी की है उनकी बेटी श्रद्धा कपूर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी हीरोइन है!
डैनी अपने अभिनय प्रतिभा के बदौलत कई सुपरहिट फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले डैनी को भला कौन नहीं जानता उनके बेटे ने अभी फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है वह बहुत जल्दी किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं!
अनेक फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर गुलशन ग्रोवर के डायलॉग आज भी लोगों के जगह पर रहते हैं उनके बेटे का नाम संजय ग्रोवर है जो कि जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आ सकते हैं !
रजा मुराद बॉलीवुड के जाने-माने विलेन का किरदार निभा चुके हैं उनका बेटा अली मुराद लंदन में रहता है और वहां की ट्रेनिंग कर रहा है रजा मुराद ने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी तक की फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है!
विवेक ओबरॉय के पिता सुरेश ओबरॉय ने भी कई फिल्मों में चरित्र अभिनेता एवं विलेन का रोल प्ले किया है उनके बेटे विवेक ओबरॉय ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सफल फिल्में दी है!
कबीर बेदी चरित्र अभिनेता का रोल भी कर चुके हैं और कई फिल्मों में उन्होंने विलेन का रोल भी किया है उनके बेटे हम बेदी इंटरनेशनल मॉडल है और काफी अच्छा काम कर रहे हैं !
दिलीप ताहिल अपने रोल के साथ न्याय करने वाले अभिनेता माने जाते हैं उन्होंने अनेकों तरह के रोल किए हैं जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है उनके बेटे ध्रुव ताहिल भी बहुत जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएंगे !
सांबा का किरदार भला कौन भूल सकता है फिल्म शोले में मैक मोहन ने सांबा का रोल किया था उनकी बेटियां भी फिल्मों में काम कर रही हैं एवं उनका बेटा विक्रांत मोहन की भी बड़े पर्दे पर डेब्यू बहुत जल्द होगी!
विलेन के किरदार में जान डाल देने वाले एम बी शेट्टी के बेटे रोहित शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर प्रोड्यूसर है उन्होंने बॉलीवुड को बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी है!