पिता चाहते थे बेटा लेकिन हो गई 4 बेटियां और चारों बेटियों ने नाम किया रोशन

भारत में महिला सशक्तिकरण की मुहिम भी चलाई जाती है महिलाओं को आरक्षण में भारत सरकार द्वारा एवं राज्य सरकारों द्वारा दिया जाता है महिलाओं को काफी मौके भी सरकार द्वारा मिलते हैं ताकि महिला आगे आए और वह भी पुरुषों की बराबरी कर सकें महिला को अबला कहा जाता था लेकिन आज की महिलाएं कमाल कर रही हैं चाहे कोई भी क्षेत्र हो महिलाएं चाहे गांव की हो या शहरों की सबको अपना अधिकार पता चल गया है एवं वह भी लड़कों की तरह पढ़ाई का क्षेत्र हो नौकरी का क्षेत्र हो या कोई और क्षेत्र वह पुरुषों की बराबरी करने के लिए संघर्षशील है हालांकि अभी भी कहीं-कहीं पर बेटियां होने पर दुख मनाया जाता है जबकि पुराने जमाने में बेटियों के जन्म होने का मतलब लक्ष्मी का आगमन माना जाता था लेकिन आज की बेटियां अभिशाप नहीं बल्कि वरदान बन रही है एवं हर क्षेत्र में अपने माता पिता के साथ देश दुनिया का भी नाम रोशन कर रही हैं हम आज जिन चार लड़कियों की बात करने जा रहे हैं उनके पिता को उनके जन्म लेने पर काफी गुस्सा आया था शक्ति मोहन नीति मोहन मुक्ति मोहन और कृति मोहन यह चारों बहनें हैं जिनके जन्म लेने पर उनके पिता को दुख हुआ था यह चारों बहनों ने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है लेकिन उनके पिता बृजमोहन शर्मा को काफी उनके जन्म लेने पर दुख हुआ था !
नीति मोहन चार बहनों में सबसे बड़ी है वह बॉलीवुड की सिंगर है और उन्होंने काफी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं उनके फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में गाए गए गाने काफी सुपरहिट साबित हुए थे उसके बाद से उनको काफी काम भी मिलने लगा !
शक्ति मोहन बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर का काम करती है वह कई फिल्मों में कोरियोग्राफर का काम कर चुकी है वह डांस इंडिया डांस रियलिटी शो की विजेता भी रही चुकी है और काफी सारे डांस रियलिटी शो में जज की भूमिका भी निभाती हुई नजर आती है!
मुक्ति मोहन भी अपनी बहन की तरह ही कोरियोग्राफर है उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में कोरियोग्राफर का काम भी किया है व्वे देश की सबसे बेहतरीन कोरियोग्राफर में से एक भी मानी जाती हैं!
सबसे छोटी बहन कृति मोहन फिल्म इंडस्ट्री में हालांकि डायरेक्ट रूप से तो नहीं है लेकिन वह भी अपनी बहनों की तरह है काफी अच्छा मुकाम हासिल की है
और काफी अच्छा पैसा भी कमा रही है वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है!