जेठालाल का सपना होगा सच, बबीता जी संग जाएंगे लंदन घूमने

तारक मेहता का उल्टा चश्मा घर-घर में देखा जाता है यह एक ऐसा सीरियल है जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देखता है!
इसी कारण इस सीरियल की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है और इसी कारण यह सीरियल काफी सालों से चलता आ रहा है लेकिन इस शो के बहुत सारे किरदार और इस शो को छोड़ कर जा चुके हैं तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा इस शो को अलविदा कह चुके हैं जिसके कारण इस शो की टीआरपी काफी गिर गई थी!
लेकिन इस शो के डायरेक्टर प्रोड्यूसर ने अब डिमांड के अनुसार सो दिखाने की ठान ली है दरअसल दर्शक बबीता जी और जेठालाल के रोमांस को देखना काफी पसंद करते हैं इस शो के डायरेक्टर और जेठालाल और बबीता जी के रोमांच को दिखाने वाले हैं हाल ही में इस शो का एक प्रोमो जारी किया गया जिसमें जेठालाल और बबीता जी कहीं विदेश घूमने जाने की योजना बना रहे हैं!
दरअसल तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो से दयाबेन का किरदार निभाने वाली राखी भी इसको छोड़ कर जा चुकी है इस शो के अन्य कई किरदार इस शो को छोड़ कर जा चुके हैं जिस कारण इधर इस शो को देखने वालों में काफी कमी आई थी लेकिन शो के प्रोड्यूसर ने अब सो में जेठालाल और बबीता जी के रोमांस दिखाने की ठान ली है!
दरअसल जेठालाल और बबीता जी और लंदन जाने वाले हैं इस शो के सबसे चर्चित जोड़ी जेठालाल और बबीता जी हैं जेठालाल मन ही मन बबीता जी को चाहता है लेकिन वह इसे बयां नहीं कर पाता!
इस शो के मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है उसमें साफ साफ दिख रहा है कि बबीता जी किसी को एयरपोर्ट छोड़ने गई थी और वापसी में उनसे जेठालाल टकरा जाता है और जेठालाल उनके साथ लंदन जाने का ख्वाब देखने लगता है तारक मेहता के उल्टा चश्मा के शो को और ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए इस शो के मेकर्स इसमें मसाला डाल रहे हैं !
शो के प्रोड्यूसर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जेठालाल की पत्नी भी बहुत जल्द नजर आएंगे आपको बताते चलें की दया बेन का किरदार निभाने वाली अभी प्रेग्नेंट है जिस कारण उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था!