जापान को टक्कर दे रहा भारत ,बनी स्टील से निर्मित सड़क

भारत सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश को स्टील से निर्मित सड़क का तोहफा दिया है आपको बताते चलें कि यह भारत की पहली स्टील से बनी हुई सड़क है जो कि गुजरात के सूरत में बनाई गई है गुजरात के सूरत में यह सड़क हजीरा इंडस्ट्रियल एरिया में बनी है हम आपको बताने जा रहे हैं कि स्टील से शराब कैसे बनती है स्टील की कोई चादर सड़क पर नहीं बिछाई जाती है!
बल्कि स्टील प्लांट से निकलने वाले कचरे से स्टील की सड़क बनाई जाती है भारत में अनेकों स्टील के प्लांट हैं जहां से 19 मिलियन टर्न कचरा निकलता है इन कंपनियों से निकलने वाले कचरे से अब स्टील की सड़क बनाई जा रही!
पहले इस कचरे को लेकर समाधान कई वर्षों से निकाला जा रहा था जिसे अमलीजामा पहनाया परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नितिन गडकरी नई टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले व्यक्ति हैं और वह हमेशा कुछ ना कुछ नया सोचते रहते हैं उन्होंने प्रयोग के तौर पर गुजरात के सूरत में सिक्स लेन का सड़क बनवाया है!
अगर यह कामयाब हो जाता है तो देश में आगे बनने वाली सड़क स्टील के कचरे से ही बनाई जा सकेगी ताकि कचरे से भी निजात मिल सके !
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद और केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान सहित इस्पात मंत्रालय और नीति आयोग के सहयोग से यह प्रोजेक्ट कामयाब हुआ है!
स्टील के कचरे से सड़क बनने से और भी ज्यादा समस्याओं से निजात मिलेगी जैसे स्टील का कचरा पहले किसी एक जगह पर डंप किया जाता था और उसका कोई उपयोग नहीं था लेकिन नई टेक्नोलॉजी ने अब कचरे से भी सड़क बनाने का अनूठा रास्ता निकाल लिया है!
पहले जो सड़क बनती थी वह बारिश की वजह से बहुत जल्दी ही खराब हो जाया करती थी लेकिन स्टील से बनी सड़क काफी मजबूत होती है और यह जल्दी खराब नहीं होती स्टील से बने सड़क पर 30 टन से भी ज्यादा भार के वाहन आसानी से फुल स्पीड में गुजर सकते हैं और इससे सड़क पर कोई फर्क नहीं पड़ता!
आपको बताते चलें कि विदेशों में स्टील कंपनियों से निकलने वाले कचरे से स्टील की तरफ बनाई जाती है भारत में भी यह प्रयोग किया गया है और देश को पहली स्टील से बनी सड़क मिल चुकी है!