जवान लड़की को किस करते हुए तोते का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक जवान लड़की को करते हुए एक वीडियो बड़े तेजी से वायरल हो रहा है पशु-पक्षी भी प्यार के भूखे होते हैं उनको भी इंसानों की तरह प्यार चाहिए होता है हालांकि हम पशु पक्षियों की भाषा नहीं समझ पाते लेकिन उनके हाव भाव से यह झलकता है कि उन्हें भी प्यार की जरूरत होती है!
कई सारी फिल्मों में आपने देखा होगा कि हीरो पशु पक्षी को पालता है और वह उनको गुंडों से बचाने में मदद करता है वास्तविक जीवन में भी पशु पक्षी काफी वफादार होते हैं उनको भी प्यार चाहिए होता है!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की तोते को किस करते हुए दिख रही है वायरल वीडियो में तोता लड़की के होठों पर किस करते हुए दिख रहा है!
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है आसमानी रंग का तोता महिला के कंधे पर बैठा है और तोता महिला से काफी मजाक करते हुए दिख रहा है!
तोता लड़की से कह रहा है कि तुम बहुत प्यारी हो और यह कह कर तोता लड़की के फोटो पर किस कर लेता है तोता के किस करने के बाद लड़की जब गुस्से से तोता की तरफ देखती है तो तोता समझ जाता है कि वह उसके साथ एक्टिंग कर रही है !
यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं लोग इस पर विभिन्न तरीके के प्रतिक्रिया दे रहे हैं!
लड़की की बात सुनकर ऐसा लग रहा जैसे तोता उदास हो गया है और वह लड़की के होठों पर चूम कर उसे मनाने की कोशिश कर रहा हूं!
हालांकि तोते को सदियों से पाला जाता है लोग तोते को पालते हैं तोता इंसान की भाषा को अच्छे से समझ लेता है कई तोते तो ऐसे हैं जो इंसान की तरह ही बात करते हैं पक्षी अक्सर मनुष्य की भावना को समझ लेते हैं !