जमीन पर घुटनों के बल बैठ सलमान खान ने नन्हे गायक को दी सलामी

दबंग्ग और सुल्तान कहे जाने वाले सलमान खान हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है!
इस दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं दुनिया में एक से एक टैलेंटेड लोग लेकिन टैलेंट रह कर भी जिनको अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिलता वह जिंदगी में कुछ भी नहीं कर पाते!
आवाज फंक्शन से दूर रहने वाले सलमान खान दुबई में हो रहे आईफा अवार्ड समारोह में पहुंचे थे जहां सलमान की मुलाकात एक छोटे से नन्हे से बालक से हुई जिसने बहुत ही सुंदर गाना गाया छोटे से बच्चे के गायन प्रतिभा को देखते हुए सलमान खान घुटनों के बल बैठ गए और लगे बच्चे को सलामी देने सलमान खान का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान बच्चे से बार-बार गाने की फरमाइश कर रहे हैं!
सलमान खान की दरियादिली सब जानते हैं सलमान खान एक ऐसे अभिनेता हैं जो न्यूकमर्स स्टार को फिल्मों में काम करने का मौका देते हैं टैलेंट की कद्र करते हैं अक्सर आपने सुना होगा कि सलमान ने किसी को फ्लैट गिफ्ट कर दिया तो किसी को गाड़ी सलमान खान से किसी का दुख देखा नहीं जाता वह अक्सर लोगों की मदद करते दिखाई देते हैं!
जब सलमान आईफा अवार्ड समारोह में शिरकत करने पहुंचे तो इस्पात साल के नन्हे से बालक के गायन प्रतिभा को देखकर काफी प्रभावित हूं सलमान ने बच्चे से बार-बार गाने की फरमाइश भी की और सलमान बच्चे के गायन से इतने प्रभावित हुए कि हुए घुटनों के बल बैठकर बच्चे को लगे सैलूट करने!