चिंपांजी की वीडियो हो रहा है वायरल ,हाथों से फल उठाते लग रहा बड़ा क्यूट

इंटरनेट पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं इन दिनों एक जंगल का वीडियो वायरल हो रहा है लोग जानवरों को काफी पसंद करते हैं कुछ जानवरों को लोग पालते भी हैं !
लोग कुत्ते पालते हैं कुत्ता काफी वफादार जानवर कहा जाता है और भी जानवरों को लोग पालते हैं सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जंगल का वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में चिंपांजी संतो को अपने हाथों से उठाकर ले जाता हुआ दिख रहा है!
दरअसल इतना ही नहीं वायरल वीडियो को आप गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि चिंपांजी ने सिर्फ हाथों से ही नहीं बल्कि अपने पैरों से भी और मुंह से भी संतरे उठा रखें उसे पैर से संतरे उठाने कारण चलने में दिक्कत हो रही है!
इसलिए वह काफी धीरे धीरे चल रहा है और सावधानी से ले जा रहा है ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया था और वहीं से वायरल हो गया!
अब तक इस वीडियो को 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं लोग इस पर तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं चिंता जी को और जानवरों से काफी तेज जानवर माना जाता है !
कुछ समय पहले चिम्पाजी का ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह तालाब में मछली खाते हुए देखा गया था या वीडियो भी काफी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था!