चार हाथ चार पैरों वाली बच्ची चौमुखी को मिला नया जीवन सोनू सूद एक बार फिर नजर आए भगवान के अवतार में

वैसे तो सोनू सूद काफी सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं लेकिन आम लोगों के बीच चर्चा उनकी तब शुरू हुई जब भारत में करो ना जैसी विपदा ने प्रवेश किया करो ना काल में उन्होंने लाखों लोगों की मदद की जो अप्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में रह रहे थे उन्हें अपने खर्चे से घर भिजवाया एवं काफी सारे लोगों को मरीजो को सिलेंडर उपलब्ध कराया एवं काफी सारी मदद की अक्सर लोगों की मदद करते रहते हैं!
आज हम सोनू सूद के एक दरियादिली की बात आप सबसे शेयर करने जा रहे हैं दरअसल चौमुखी कुमारी बिहार के नवादा जिले के रहने वाली है वह बच्ची सिर्फ 4 साल की है उसके दोपहर एवं दोहा थे जो कि बाहर निकले हुए थे उसके टोटल चार हाथ और चार पैर थे जिसे ऑपरेशन कर हटाया जा सकता था लेकिन एक गरीब परिवार में जन्मी चौमुखी के पिता के पास इतना सारा पैसा नहीं था सोनू सूद को जब इस बच्ची के बीमारी के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने खर्चे पर चौमुखी कुमारी का ऑपरेशन कराया पहले तो उन्होंने चौमुखी के पिता को संदेश भेजना कर मुंबई बुलवाया मुंबई मे उनके रहने की ऑपरेशन की सारी व्यवस्था की सोनू सूद ने चौमुखी कुमारी को नया जीवन दिया है!
सोनू सूद ने चौमुखी कुमारी के पिता से संपर्क कर उन्हें मुंबई बुलवाया मुंबई में उनसे मुलाकात की उनके रहने की व्यवस्था की फिर उसे शुरुआत फ्लाइट से भेजा जहां उसका ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन में पूरे 7 घंटे लगे लेकिन चौमुखी कुमारी की सफल सर्जरी हो गई चौमुखी कुमारी का ऑपरेशन डॉक्टर मिथुन एवं उनकी टीम ने किया था!
सोनू सूद अक्सर गरीबों वंचितों की मदद करते नजर आते हैं चौमुखी कुमारी का ऑपरेशन कराना और उनकी दरियादिली देख उनसे नफरत करने वाले भी आज उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे कि सोनू सूद ने एक बच्ची को नया जन्म दिया है!