क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बंद हो सकता है जानिए पूरी खबर

टीवी पर लोकप्रिय सीरियल में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस समय अपने कठिन दौर से गुजर रहा है यह सीरियल लगभग 10 वर्षों से लगातार चल रहा है!
इसके काफी किरदार इस सीरियल को छोड़ चुके हैं और इस सीरियल के नट्टू काका एवं डॉक्टर हाथी के किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक की भी मौत हो चुकी है पुराने कलाकारों के सीरियल में काम ना करने के बाद सीरियल की जान ही चली गई है!
इस सीरियल में मेहता साहब के किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा भी इस सीरियल को छोड़ चुके हैं अभी जो शो चल रहा है उसकी कहानी भी ढीली ढाली है बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता भी इस सीरियल को छोड़ चुकी हैं!
इस सीरियल की जान दया बेन का किरदार निभाने वाले दिशा वकानी भी प्रेग्नेंट होने के कारण सीरियल को टाटा बाय बाय कर चुकी है इस सीरियल से अनेकों आर्टिस्ट के चले जाने के बाद इस सीरियल की जान ही चली गई है लोगों का कहना है कि अब इस सीरियल में वह मजा नहीं रहा जो पहले होता था!
लोग इस बात की भी चर्चा कर रहे हैं कि क्या अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बंद हो जाएगा!