Uncategorized
किसी के धमकी से नही डरता सलमान, शूट करने मे व्यस्त है दबंग

सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म kabhi eid kabhi diwali के शूटिंग मे व्यस्त है, सिद्धु मुसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान के पिता सलीम खान को एक लेटर मिला है जिसमे सलमान खान को मारने की धमकी दी गयी है लेकिन इससे शूटिंग बंद नही की गयी बल्कि शूटिंग चालू है और सलमान शुटिंग के luye हैदराबाद निकल गए!
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार हैदराबाद मे 25 दिनों की शूटिंग होगी, वहाँ से लौटने के बाद वो टाइगर 3 की शूटिंग मे ब्यस्त हो जायेंगे!! धमकी को इग्नोर कर सलमान अपने काम मे बिजी है!!
हालाँकि धमकी मिलने के बाद सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है, सलमान के पिता सलीम खान ने धमकी को लेकर बांद्रा थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई है!!
धमकी वाले लेटर मे साफ कहा गया है की तुम्हारा हाल मुसेवाला जैसा होगा!!