कभी ट्रेन में गाना गाने वाले आयुष्मान खुराना कैसे बने इतने बड़े सुपरस्टार

आयुष्मान खुराना को कौन नहीं जानता पॉपुलर एक्टर आयुष्मान खुराना अपने अभिनय प्रतिभा के लिए काफी प्रसिद्ध है वह फिल्मों में जिस रोल को भी करते हैं उस में जान डाल देते हैं कई फिल्म फेयर अवार्ड नेशनल अवार्ड तक उन्हें मिल चुके हैं उनका जन्म चंडीगढ़ में 1986 को हुआ था!
कई नेशनल अवार्ड हासिल करने वाले आयुष्मान खुराना आज बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके हैं 2020 के टाइम मैगजीन ने भी उन्हें 100 बड़े लोगों में शामिल किया था बहुत कम लोग जानते हैं कि आयुष्मान खुराना रेडियो चैनल में भी आरजे का काम कर चुके हैं!
एमटीवी के मशहूर शो रोडीज टू में भिगोए पार्टिसिपेट कर चुके हैं वह इस शो के विनर भी रहे थे इसके बाद उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म विक्की डोनर थी इसी फिल्म से उनको प्रसिद्धि मिली और वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए इस फिल्म में उनके ऑपोजिट यामी गौतम थे दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब कॉलेज में पढ़ रहे थे और कॉलेज के ग्रुप के साथ गोवा जा रहे थे तो उनके पैसे खत्म हो गए इसके बाद उनको एक आइडिया आया और ट्रेन में ही उन्होंने गाना गाने लगे जिससे उनको काफी कमाई भी हो जाती थी और वह अपना पॉकेट खर्च निकाल लेते थे!
बॉलीवुड में काफी फिल्में आयुष्मान खुराना कर चुके हैं जिनमें से प्रमुख बेवकूफियां नौटंकी साला हवाईजादा दम लगा कर हईशा ड्रीमगर्ल बधाई हो एवं अनगिनत सुपरहिट फिल्में है उनकी आने वाली प्रोजेक्ट भी काफी अच्छे हैं एवं उम्मीद की जा रही है उनकी आने वाली फिल्म डॉक्टर जी अनेक गुगली एक्शन हीरो छोटी सी बात भी उनकी पिछली फिल्मों की तरह सुपर हिट होगी!