आश्रम 3 को दर्शको ने नकारा: कह दिया बेकार फिल्म है

10 एपिसोड वाले आश्रम 3 को रिलीज़ हुए काफी दिन हो गए पर आश्रम सीज़न 1 और सीज़न 2 की तरह सफल नही हो पायी, दर्शक नही खींच सकी!
आपको बताते चले की दर्शको को सीज़न 3 का बेशब्री से इंतज़ार था पर उम्मीद पे खड़ी नही उतर सकी!!
दर्शको को उम्मीद थी की इसमे पहले से ज्यादा रोमांच रहेगा पर निराशा हाथ लगी, पिछले सीज़न मे स्वामी और भोपा के एक्टिंग के लोग कायल हो गए थे, पर इस सीज़न 3 को वैसा रेस्पोंस नही मिला!!
दर असल कहानी आगे बढ़ाने को लेकर ओवर एक्टिंग ज्यादा हो जाने से कहानी कमज़ोर हो गयी जिस वजह से दर्शको का प्यार नही मिला, प्रकाश झा से लोगो को काफी उम्मीद थी पर उल्टा हुआ, सीज़न 3 फ्लॉप हो गयी!!
दर्शको ने बताया की इस वेब सीरीज को भगा भगा कर देखना पड़ा क्योंकि बहुत बोरिंग लग रहा था, हालांकि तीसरे सीज़न मे ईशा गुप्ता भी थी पर सुस्त कहानी को लेकर दर्शको का सनेह नही मिला!!